सीमा पर ही नहीं बल्कि आपदा और किसी भी मुश्किल हालात में फंसे लोगों को बचाने के लिए हमारी सेना हर मुमकिन कोशिश करती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी वायुसेना (Indian Air Force) के साहसी रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) और जज्बे को देखा जा सकता है. ये वीडियो कर्नाटक (Karnataka) के नंदी हिल्स (Nandi Hills) में 300 फीट नीचे फंसे 19 साल के छात्र को बचाने के दौरान का है. जिसमें भारतीय वायुसेना का Mi-17 हेलिकॉप्टर ऊंची-ऊंची पहाड़ियों के बीच मंडराता दिख रहा है.
ये भई पढ़ें: UP Election 2022 : मंच पर PM मोदी ने पलटकर खुद छू लिए पांव...जानिए क्या वायरल वीडियो में?
बताया जा रहा है कि नंदी हिल्स पर 19 साल का एक छात्र जिसका नाम निशंक है अचानक एक खड़ी चट्टान से 300 फीट नीचे गिर गया था. 19 साल का ये छात्र दिल्ली का रहने वाला है और बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है. वो रविवार को अकेले ही ट्रैकिंग पर गया था. गिरते ही छात्र ने तुरंत पुलिस को फोन किया और अपनी लोकेशन शेयर की. जिसके बाद भारतीय वायु सेना और चिक्कबल्लापुर पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित बचा लिया.