कर्नाटक में एक महिला IPS और IAS अधिकारी में लड़ाई ऐसी बढ़ी कि सोशल मीडिया पर निजी तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इसे लेकर राज्य की बोम्मई सरकार भी असमंजस में आ गई है. राज्य के दो वरिष्ठ अफसरों की लड़ाई को देखते हुए गृह मंत्री ने दोनों को चेतावनी दी है. उन्होंने पुलिस प्रमुख और मुख्यमंत्री से भी बात की है.
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ, जब एक रेस्टोरेंट में जेडीएस MLA सा रा महेश के साथ IAS अधिकारी सिंधुरी की तस्वीरें वायरल हुईं. 2021 में मैसूर में सिंधुरी की तैनाती के वक्त दोनों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे.
कर्नाटक की आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल ने रविवार को अपने FB पेज पर IAS अधिकारी रोहिणी सिंधुरी की तस्वीरें वायरल कीं. उन्होंने दावा किया कि महिला IPS अधिकारी ने पुरुष IAS अधिकारियों को अपनी प्राइवेट तस्वीरें भेजकर सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रोहिणी सिंधुरी ने 2021 से 2022 के बीच तीन आईएएस अधिकारियों को ये तस्वीरें भेजी थीं.
ये भी देखें- Rajasthan News: महिला अफसर का आरोप- सेक्स रैकेट चलाते हैं IAS पवन अरोड़ा... मंत्री को भी लिया घेरे में