कर्नाटक सरकार में परिवहन मंत्री बी श्रीरामुलु (B Sriramulu, Transport Minister in the Government of Karnataka) एक कार्यक्रम में अपनी ही पोल खोलने पर उतारू हो गए. बेल्लारी में छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि, मैं क्लास में बैक-बेंचर था. परीक्षा के दौरान कदाचार कैसे करना है, इस पर मैंने 'पीएचडी' की है. मैंने अपने शिक्षकों की रैगिंग की. जब मैं जींस पहनता था तो लड़कियां मुझे देखती थीं, मैं 14 बार जेल गया. उन्होंने कहा कि वे परीक्षा के दौरान नकल करने में चैंपियन रहे हैं.
बीजेपी नेता के इस बयान के बाद से ही वो चर्चा में हैं, लोग कह रहे हैं मंत्री जी ने अपनी बात ऐसे बताई जैसे कोई बहुत महान काम किया हो.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: 'भारत जोड़ो यात्रा' के कई रंग, राहुल गांधी ने की बैलगाड़ी की सवारी