कर्नाटक के विजयपुर में अनाज की बोरियों के नीचे 10 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने का मामला सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खाद्यान्न गोदाम में काम कर रहे मजदूरों पर अनाज की बोरियां गिर गईं. तीन मजदूरों को बोरियों को नीचे से निकाल लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं फंसे हुए अन्य मजदूरों को निकालने का भी काम जारी है. खबर है कि लोगों को बाहर निकालने और बोरियों को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. के नीचे दबे मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि, मजदूरों को जल्द ही निकाल लिया जाएगा और युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मजदूरों के रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की भी मदद ली जा रही है.
Cyclone Michaung: दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की तरफ बढ़ा मिचौंग तूफान, बना हुआ है खतरा