Karnataka News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पड़ोसी ने उनके काफिले को रोक लिया और पार्किंग को लेकर उनसे शिकायत की. इतना ही नहीं बुजुर्ग उन पर गुस्से में भड़क पड़े कि उनसे मिलने के लिए आने वालों की वजह से उनके घर के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा लग जाता है, जिस वजह से उन्हें और उनके परिवार को अपनी गाड़ी बाहर निकालने में दिक्कत होती है. बुजुर्ग की बात सुनकर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि नरोत्तम की समस्या का समाधान करें. सिद्धारमैया कुमार कृपा रोड पर रहते हैं और उनके घर के सामने ही नरोत्तम का घर है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में नरोत्तम अपनी भाषा में जोर-जोर से गुस्सा करते दिख रहे हैं. पहले वह सुरक्षाकर्मियों से भिड़ने लगते हैं उसके बाद पुलिस अधिकारियों के साथ खूब देर की बहसबाजी के बाद वह मुख्यमंत्री की कार के सामने जाकर खड़े हो जाते है. इसके बाद सीएम बुजुर्ग की बात सुनने के लिए अपनी गाड़ी का शीशा नीचे कर लेते हैं. बुजुर्ग की बात सुनकर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि नरोत्तम की समस्या का समाधान करें.
बुजुर्ग ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के घर के सामने रहते हैं और सीएम से इतने लोग मिलने आते हैं कि उन्हें अपनी गाड़ी निकालने में दिक्कत होती है.
पुलिस ने कहा कि ये बात सच है कि यहां पर गाड़ियां खड़ी की जाती हैं, जिसकी वजह से लोगों के घर के दरवाजे ब्लॉक हो जाते हैं. उन्होंने कहा, "लोग इस बात की शिकायत भी करते हैं कि गाड़ियों को गेट से थोड़ा हटाकर पार्क क्यों नहीं किया जाता है, लेकिन हमारी समस्या ये है कि मुख्यमंत्री के करीबी और मंत्रियों की गाड़ियां यहां पार्क की जाती हैं. वे जिस पद पर हैं, उसकी वजह से हम उन्हें कहीं और पार्किंग के लिए नहीं कह सकते हैं."