Karnataka News: अब कर्नाटक से दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) जैसा मामला सामने आया है. बागलकोट इलाके में 6 दिसंबर को 20 साल के विठला ने गुस्से में अपने पिता परशुराम कुलाली पर लोहे के रॉड (Iron Rod) से हमला कर हत्या कर दी, इसके बाद शव के 32 टुकड़े (32 pieces) किए और एक बोरवेल में (borewell) फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: बेटी की मेंहदी में नाचते हुए हार्ट अटैक से पिता की मौत, मामा ने निभाई शादी की रस्में
फिर बोरवेल से बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में विठला के पिता अक्सर गाली-गलौज करते थे, और उस दिन भी गालियां देने की वजह से ही आरोपी ने अपनी पिता की हत्या कर दी.