Hijab row: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में अंग्रेजी की लेक्चरर (English Lecturer in Karnataka) ने हिजाब हटाने के लिए कहे जाने के बाद आत्मसम्मान का हवाला देते हुए शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया. लेक्चरर चांदनी (Chandni) कर्नाटक के तुमकुरु जिले के जैन पीयू कॉलेज (Jain PU College) में गेस्ट लेक्चरर थीं. उन्होंने कहा, तीन साल से मैं जैन पीयू कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर के तौर पर काम कर रही हूं. इन तीन वर्षों में मुझे कोई समस्या नहीं हुई और मैंने सामान्य रूप से आराम से काम किया. लेकिन अब प्रिंसिपल ने कहा कि मैं पढ़ाने के दौरान हिजाब या कोई धार्मिक प्रतीक नहीं पहन सकती हूं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंफाल में महिला कलाकारों के साथ किया डांस, देखें वीडियो
चांदनी ने कहा कि धर्म का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है जिसे कोई भी नकार नहीं सकता. मैं आपके अलोकतांत्रिक कृत्य की निंदा करती हूं. इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है
बता दें कि हिजाब विवाद कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं को शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर प्रवेश रोकने को लेकर शुरू हुआ था. कर्नाटक के उडुपी जिले की छह छात्राओं ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई थी. फिलहाल इस मामले की कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है.