कर्नाटक (Karnataka) के कॉलेज (College) में हिजाब पहनने और भगवा पट्टा डालने का विवाद अब और बढ़ता ही जा रहा है. कर्नाटक हाई कोर्ट में हिजाब विवाद को लेकर जहां एक तरफ सुनवाई जारी है. वहीं इस समय राज्य के कई स्कूल और कॉलेज में हिजाब को लेकर जमकर बवाल चल रहा है. एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कॉफ पहन कर जयश्री राम के नारे के साथ अपना विरोध दिखा रहे हैं.
इस बीच कर्नाटक के एक कॉलेज से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भगवा स्कार्फ पहने कुछ लोग हिजाब पहने लड़की के सामने नारेबाजी कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों का एक समूह एक अकेली लड़की को घेरकर जहां 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे हैं, वहीं लड़की भी 'अल्लाहू अकबर' के नारे के साथ लड़कों को जवाब दे रही है. हालांकि इस दजौरान कुछ सीनियर लोग बीचबचाव करते दिखाई दिए.
इससे पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि यह मामला अब हाईकोर्ट में है और जल्द ही इस पर फैसला आएगा. उन्होंने कहा कि सभी को स्कूल और कॉलेजों में यूनीफॉर्म को लेकर राज्य सरकार का आदेश मानना चाहिए .
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi पर हमले का एक और वीडियो वायरल, दौड़ते हुए फायर कर रहा था आरोपी
बता दें कि ये सारा विवाद पिछले महीने जनवरी में तब शुरू हुआ था जब उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में छह छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी. विवाद इस बात को लेकर था कि प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी पहनकर आ गई थीं. उस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया था.