कर्नाटक(Karnataka) के एक स्कूल(School) में एक टीचर (Teacher) ने छात्र (Student) की इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक पुलिस (Police) ने बताया कि टीचर ने 10 साल के छात्र(student) की पहले बुरी तरह से पीटा(Beat), फिर उसे स्कूल की पहली मंजिल से धक्का दे दिया. गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये पूरा मामला राज्य के उत्तरी हिस्से में हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय का है.
आरोप है कि स्कूल में कॉन्ट्रैक्ट टीचर मुथप्पा ने चौथी क्लास के छात्र भरत की पहले फावड़े से पिटाई की. फिर उसे बालकनी से फेंक दिया. पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी टीचर फरार है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी टीचर ने छात्र भरत की मां की भी पिटाई की थी, जो स्कूल में एक शिक्षिका भी हैं. उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-UP News: मोबाइल चोरी के शक में शख्स को बेरहमी से पीटा और फिर ट्रेन से फेंका, दिल दहलाने वाला Video