Karnataka news: हिजाब विवाद (hijab) के बीच कर्नाटक वक्फ बोर्ड (karnataka waqf baord) ने बड़ा एलान किया है. कर्नाटक वक्फ बोर्ड सेल्फ फाइनेंस्ड स्कूल और कॉलेज (self finenced school and college) खोलने का प्लान कर रहा है. यानी बोर्ड अपनी जमीन और अपना पैसा लगाकर स्कूल खोलेगा. खबर है कि मंगलुरु, शिवमोगा, हासन, कोडागु, बीजापुर, हुबली (Mangaluru, Shivamogga, Hassan, Kodagu, Bijapur, Hubli) में ये स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे. इन संस्थानों में छात्राओं को कक्षाओं में हिजाब पहनकर आने की अनुमति होगी. यहां अपनी मर्जी का पोशाक पहनने की पूरी आजादी होगी.
यह भी पढ़ें: Hijab Case: आखिर क्या है हिजाब विवाद ? जिस पर मचा है सियासी बवाल
कर्नाटक वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शफी सादी ने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) दिसंबर महीने के आखिर में इन शिक्षा संस्थानों को खोले जाने की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hijab Ban Verdict: सुप्रीम कोर्ट में सुलझने की जगह उलझ गया हिजाब विवाद, दोनों जजों में मतभेद