कार्तिक पूर्णिमा (kartik purnima) के असवर पर मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों में गंगा स्नान (Ganga snan) के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा. दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. ये नजारा प्रयागराज (Prayagraj) का है जहां त्रिवेणी संगम पर सुबह से ही श्रद्धालुओं (Devotees) का तांता लग गया. ठंड के बावजूद उनका नजारा देखते ही बनता था. मालूम हो कि चंद्रग्रहण के चलते लोगों ने सूतक काल से पहले ही स्नान किया और आधी रात से ही लोगों ने घाटों पर पहुंचना शुरू कर दिया था. श्रद्धालुओं की भारी संख्या के चलते पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी दिखी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
अयोध्या, गढ़मुक्तेश्वर और हरिद्वार में भी श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं पटना के गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर बांस से बाउंड्री की गई. आस्था के इस पर्व का रंग छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर भी चढ़ा और उन्होंने इस अवसर पर रायपुर के महादेव घाट पर खारुन नदीं में स्नान किया. सीएम बघेल काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने उछलते हुए नदी में छलांग लगाई.