दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, "तमिलनाडु के एक महान नेता - जिन्होंने तमिल लोगों की संस्कृति, भाषा की रक्षा की. आज यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है."
बता दें कि पूर्व सीएम दिवंगत एम करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी डीएमके दफ्तर पहुंचीं.
इस दौरान सोनिया गांधी ने पीटीआई समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पूरी उम्मीद है कि चुनाव परिणाम ‘एग्जिट पोल’ के पूर्वानुमानों के बिल्कुल विपरीत होंगे. 4 जून को आने वाला परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा.