Kashi Vishwanath ticket price: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बढ़ते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दामों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है. भक्तों को अब मंगला आरती (Mangla Aarti) के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. एक मार्च से मंगला आरती समेत सभी आरतियों के दाम बढ़ जाएंगे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. इसके मुताबिक अब मंगला आरती का टिकट 350 की जगह 500, सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्याह्न भोग आरती का टिकट 180 की जगह 300 रुपये में मिलेगा.
ये भी पढ़ें : 6 साल की उम्र से छोटे बच्चे का दाखिला कक्षा 1 में नहीं, शिक्षा मंत्रालय ने लिया फैसला
इसके अलावा मंदिर का अपना धार्मिक और सांस्कृतिक कैलेंडर भी होगा और पुजारी अब एक तरह के ड्रेस कोड में दिखेंगे. टिकट के दाम बढ़ाने के साथ-साथ बोर्ड ने श्रद्धालुओं की दिक्कतों को देखते हुए ई-रिक्शा चलाने का फैसला भी किया है.