Jammu Kashmir: श्रीनगर (Srinagar encounter) के बेमिना इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (terrorist) के बीच हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani citizen) सहित लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-taiba) के दो आतंकवादी मारे गए है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गया. मुठभेड़ सोमवार देर रात हुई. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि ये वही लोग थे जो सोपोर मुठभेड़ में बच निकले थे. हम उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे.
कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बरामद दस्तावेजों और अन्य संदिग्ध सामग्री से मारे गए एक आतंकवादी की पहचान अब्दुल्ला गौजरी (Abdullah Gaujri) के तौर पर हुई है, जो पाकिस्तान के फैसलाबाद (Faisalabad) का निवासी था. वहीं मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान आदिल हुसैन मीर (Adil Hussain Mir) उर्फ सुफियान के तौर पर हुई है, जो अनंतनाग जिले का निवासी था. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह 2018 में ‘विजिट वीजा’ पर वाघा से पाकिस्तान गया था.
यह भी देखें: Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 स्थानीय आतंकियों को किया ढेर
स्थानीय पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स ने पहलगाम के रहने वाले आतंकवादी आदिल हुसैन मीर के साथ लश्कर के दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भेजा था. ये सभी 2018 से पाकिस्तान में थे और अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में थे. तीनों मारे जा चुके हैं.