जम्मू कश्मीर में सोमवार को आतंकियों ने शोपियां (Shopian terrorists) में एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) को निशाना बनाया है. घायल को गंभीर हालत में श्रीनगर (Srinagar) के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.
Delhi Hate Speech: यति नरसिंहानंद ने फिर बोले जहरीले बोल, कहा- हिंदुओं मर्द बनो, उठाओ हथियार
बता दें कि पूरी घटना शोपियां जिले चित्रागाम की है. जहां आतंकवादियों ने सोनू कुमार बलजी नाम के कश्मीरी पंडित पर फायरिंग कर दी. इस हमले में बलजी को तीन गोलियां लगी हैं. पिछले 24 घंटों में घाटी में आतंकवादियों ने 7 लोगों को निशाना बनाया है. जिसमें 4 गैरस्थानीय मजदूर हैं और 2 CRPF के जवान शामिल हैं. हमले में एक CRPF जवान की मौत हो गई.