मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (katni) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां साईं बाबा मंदिर (sai baba Temple) में दर्शन करने गए एक युवक की हार्ट अटैक (heart attack) से मौत (death) हो गई. ये पूरी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. मृतक युवक का नाम राकेश मेहानी है. जो सांई मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए गया था.
ये भी पढ़ें: Photoshoot के दौरान गुस्सा में आया पीछे खड़ा हाथी, महावत को उठाकर पटका और फिर...
जानकारी के मुताबिक संतनगर के रहने वाले 42 साल के राकेश मेहानी गुरुवार शाम को मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. मंदिर में पहुंचकर उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की और फिर भगवान की मूर्ति के सामने माथा टेका. राकेश जब काफी समय तक माथा टेकने वाले मुद्रा में रहा तो मंदिर के पुजारी उसके पास पहुंचे और आवाज देने के बाद उसे हिला-डुला कर देखा. लेकिन तब भी शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मंदिर में मौजूद दूसरे लोगों को बुलाया और पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.