यूपी के कौशांबी में दिल्ली के 'कंझावला कांड' (Kanjhawala accident) जैसी घटना सामने आई है. यहां के बाजापुर गांव में कोचिंग जा रही एक छात्रा को कार सवार युवक ने टक्कर मारी दी. आरोप है कि कार ने साइकिल सवार लड़की को 200 मीटर तक घसीटा. छात्रा की हालत गंभीर है (Kaushambi accident) और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना 1 जनवरी की है.
हादसे के बाद कार भी गड्ढे में जा गिरी और घायल कार सवार को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तरफ से यही शिकायत की गई है कि छात्रा को 200 मीटर तक घसीटा गया, लेकिन ने पुलिस ने इस बात से इंकार किया है.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Kanjhawala Case: खोपड़ी खुली, टूटीं हड्डियां, ब्रेन गायब युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे