Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर से 23 किलो सोना चोरी होने की खबर सामने आई है. खबर है कि मंदिर के गर्भगृह की दीवारों पर परत के रूप में लगा सोना चोरी हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने मंदिर को दान में मिला 23.78 किलो सोना चोरी होने का आरोप लगाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सोना को मुंबई के एक व्यापारी ने दान किया था.
राज्य सरकार ने जांच कमेटी का गठन किया
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, त्रिवेदी का आरोप है कि मंदिर के गर्भगृह में पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में सोने की परत चढ़ाने का काम हुआ था. जब सोने की प्लेटें लगाई गईं थीं, तो अब उन्हें पॉलिश करने की क्या जरूरत थी. लिहाजा इसकी जांच जरूरी है. हालांकि सोना चोरी होने की खबर के बाद राज्य सरकार ने जांच कमेटी का गठन किया है. उधर, कमेटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.