Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) में रोक के बावजूद फोटो खींचने का मामला सामने आया है. मंदिर के गर्भगृह के अंदर का एक फोटो (photo) सोशल मीडिया (social media) में वायरल हो रहा है, जिसमें एक कथावाचक के साथ कुछ लोग पूजा कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि 21 जुलाई को कथावाचक मोरारी बापू (Morari Bapu) केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे थे. जब वे गर्भ गृह में दर्शन कर रहे थे. उसी समय किसी श्रद्धालु ने चुपके से फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर ने अपनी सही उम्र का किया खुलासा, कहा-'मन करता था मैं भी मंदिर जाऊं...'
फोटो वायरल होने के बाद मंदिर के अंदर लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल कर यात्री की पहचान इंदौर निवासी लक्ष्मीनारायण पानेरी के रूप की गई. BKTC को दिए लिखित माफीनामे में लक्ष्मी नारायण ने गलती पर क्षमा मांगी है. उन्होंने अपनी गलत पर अर्थ दंड के रूप में 11 हजार रुपये की विशेष दान की पर्ची कटवाई है.
गौरतलब है कि श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर में लोगों द्वारा वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने पर सामान्य श्रद्धालुओं की आपत्तियों का संज्ञान लेते हुए इस माह से मंदिर में फोटो और वीडियो बनाना प्रतिबंधित कर दिया है. इस संबंध में समिति ने मंदिर के बाहर बाकायदा बोर्ड भी लगा दिए हैं .
दरअसल, मुरारी बापू इस सावन और मलमास में देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक-एक दिन की रामकथा वाचन के आध्यात्मिक अभियान पर हैं जिसकी शुरुआत शनिवार को केदारनाथ से हुई. केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के अंदर भगवान शिव की आराधना करते हुए उनकी एक फोटो सार्वजनिक हुई है.