Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के रक्षा बंधन के मौके पर अन्नकूट मेले का आयोजन किया गया है. इसके लिए केदारनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है. मंगलवार की देर रात मंदिर को खास तरीके से सजाया गया है. मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं.
आपको बता दें कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले आधी रात को केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेले की तैयारियां कर ली गईं. इसके लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक ये परंपरा काफी पुरानी है और हर साल राखी के मौके पर बाबा केदारनाथ धाम मंदिर को सजाया जाता है जिसे देखने दूर दूर से लोग आते हैं.