Night Curfew in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona virus) ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. ऐसे में केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने 26 दिसंबर को रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की. यह नाइट कर्फ्यू 27 दिसंबर से लागू होगा. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत लोग ही बाहर जा सकेंगे.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी की सरकारें पहले ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर चुके हैं.
बता दें रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रॉन वायरस के खतरे के बीच मामलों की संख्या में तेजी आई है.