Kejriwal On House on Vandalisation: दिल्ली के सीएम (Chief Minister of Delhi) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के उनके घर पर हुए हमले को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि देश की बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी, तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा. उन्होंने कहा, केजरीवाल इम्पोर्टेन्ट नहीं है, देश के लिए जान हाजिर है, हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है, हमने झगड़े में 75 साल खराब कर दिए.
बता दें कि कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल के बयान के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर पर हमला कर दिया था. इस दौरान उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ दिए थे. तोड़फोड़ के इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उधर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और आरोपियों की तलाश जारी है.