Paragliding Gone Wrong : केरल के एक समुद्र तट पर पैराग्लाइडिंग कर रही टूरिस्ट के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसकी कल्पना उन्होंने सपने में भी नहीं की होगी. टूरिस्ट का पैराशूट वहां नहीं उतरा जहां उसे उतरना चाहिए था. पैराशूट एक पोल में उलझ गया. इस पोल के ऊपरी हिस्से पर हाई वोल्टेज लाइट लगी हुई थीं.
मामला ग्रामीण तिरुवनंतुरम इलाके में वर्कला के पापनाशम बीच का है. महिला टूरिस्ट और उसका इंट्रक्टर लगभग दो घंटे तक पैराशूट के साथ खंबे में ही उलझे रहे. फायर ब्रिगेड के पास भी ऐसी सीढ़ी नहीं थी जो 50 फीट तक जा सके. इसके बाद खंबे को छोटा किया गया और नीचे गद्दे लगाकर दोनों को बचाया गया.
दोनों को वर्कला के तालुक अस्पताल में एडमिट कराया गया.
ये भी देखें- World Record: 103 साल की दादी ने पैराशूट जंप लगाकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड !