Kerala blasts: केरल के कलामासेरी में कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक सुबह 10 बजे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी. वहीं
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके में मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. इस धमाके में अब तक 1 व्यक्ति की मौत और 36 लोग घायल हुए हैं. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "कालामासेरी में एक धार्मिक सभा में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए. मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना"
कलामासेरी मेडिकल कॉलेज के आरएमओ गणेश मोहन ने कहा, "अभी हमारे पास बर्न आईसीयू में 10 मरीज हैं, जिनमें से 2 वेंटिलेटर पर हैं, और 1 और गंभीर हैं. सभी को पर्याप्त उपचार दिया गया है."
Kerala blasts: केरल के DGP बोले- सभी पहलुओं की हो रही जांच, IED विस्फोट की जताई आशंका