Keral Boat Incident: केरल (Keral) के मल्लपुरम में हुए नाव हादसे में राज्य की सीएम विजयन (CM Vijayan) ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि सरकार घायलों के इलाज का अपने खर्चे पर करवाएगी. सीएम ने इस कड़ी में सोमवार को घटनास्थल और हॉस्पिटल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए.
करीब 30 यात्रियों से भरी एक हाउसबोट पलटी
बता दें कि केरल के मलप्पुरम जिले में तुवलथिरम समुद्र तट के पास करीब 30 यात्रियों से भरी एक हाउसबोट पलट गई थी. रविवार देर रात हुए इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में लापता लोगों के लिए एनडीआरएफ और बचाव दलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. नेवी का हेलीकॉप्टर भी अभियान में सहयोग कर रहा है.