Viral Video: Kerala की इस दुल्हन के फोटोशूट (bride's photo shoot) का अनोखा अंदाज लोगों को काफी भा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सूर्ख लाल जोड़े में पूरी तरह सज धज कर दुल्हन पैदल रोड (road) पर चल रही है.
उसके आसपास की सड़क पर काफी गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. उन गड्ढों (potholes) में बारिश का पानी जमा है. जिस जगह पर ये फोटोशूट किया जा रहा है, वहां दूर तक सड़क पर कई गड्ढे नजर आ रहे हैं. दुल्हन इन गड्ढों से बचती हुई आगे बढ़ रही है. गड्ढों में गंदा पानी भरा हुआ है, लेकिन फोटोशूट करने वाला फोटोग्राफर उसे लगाताार आगे बढ़ने के लिए इशारा कर रहा है.
Viral Video: कलयुगी बेटे की करतूत, पिता पर की थप्पड़ों की बरसात-देखिए
इस फोटोशूट का वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम हैंडल Arrow_weddingcompany की ओर से शेयर किया गया है. इसके साथ ही एक कैप्शन भी लिखा हुआ है. 'सड़क के बीच में दुल्हन का फोटोशूट. सड़क पर गड्ढों के बीच का यह अनोखा फोटोशूट है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.