केरल के पलक्कड़ (Palakkad) में पालतू कुत्ते (pet dog) के लिए भाई ने भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने हकीम नाम के 27 वर्षीय शख्स को अपने चचेरे भाई अरशद की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल अरशद ने पालतू कुत्ते को समय पर खाना (pet feeding) नहीं दिया. इस बात के लिए हकीम ने अरशद को बेल्ट और डंडे पीटना शुरू कर दिया.
Farrukhabad Killing: पहले बेहोश होने तक पीटा, फिर भाई ने रेतकर कर दी बहन और प्रेमी की हत्या
हकीम करता था मारपीट
ये पूरी घटना गुरुवार रात की है. पुलिस ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि "हमें अस्पताल के अधिकारियों ने घटना के बारे में सूचित किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित को अस्पताल में मृत लाया गया था." फिलहाल पुलिस ने हकीम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शुरुआती जांच में पता चला कि हकीम अरशद के साथ कभी-कभार मारपीट करता था. लेकिन इस बार इस मारपीट ने अरशद की जान ले ली.
Twitter: 5 देशों में शुरू हुई एलन मस्क की स्कीम, ब्लू टिक के चुकाने होंगे 8 डॉलर
खबरों के मुताबिक अरशद के शरीर पर चोट के कई निशान होने के बावजूद, हकीम ने शुरू में अस्पताल में बताया कि उसका चचेरा भाई घर की छत से गिर गया. हालांकि अस्पताल ने मौत की सूचना पुलिस को दी.