केरल के डीजीपी डॉ शेख दरवेश साहेब ने कहा कि हम सभी पहलुओं की जांच में जुटे हैं. DGP बोले कि, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक IED विस्फोट है...हम पता लगाएंगे कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है."
डीजीपी दरवेश ने कहा कि, "हम जल्द पता लगा लेंगे कि इसके पीछे कौन है." उन्होंने हमलावरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही.
जिस समय कन्वेंशन सेंटर में ये धमके हुए उस समय वहां करीब 2,000 लोग मौजूद थे. केरल में हुए धमाके के बाद दिल्ली, यूपी और मुंबई समेत अन्य शहर भी हाई अलर्ट पर है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्पेशल सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में हैं और किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जा रहा. भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के खास इंतजामों को किया जा रहा है.
Kerala blasts: गृहमंत्री शाह ने की केरल के CM विजयन से बात, NIA और NSG की टीम करेगी जांच