Kerala: केरल के पथनामथिट्टा में कथित तौर पर मानव बलि (human sacrifice) देने के इरादे से दो महिलाओं की हत्या (murder) के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. खबर है कि महिलाओं की बलि इसलिए दी गई, ताकि घर में धन और संपत्ति आ जाए. मामले में आरोपी भागवल सिंह, उसकी पत्नी लैला और मोहम्मद शफ़ी (Accused Bhagwal Singh, his wife Laila and Mohammad Shafi) के बयान मंगलवार को दर्ज किए गए थे. केरल की इन दोनों महिलाओं की पहले हत्या की गई और उनके शवों को टुकड़े-टुकड़े करके दफना दिया गया. परिजनों के मुताबिक, दोनों महिलाएं लापता थीं.
कोच्चि के पुलिस कमिश्नर को संदेह है कि आरोपी दंपति ने उन महिलाओं का मांस भी खाया है. खून को दीवारों और फर्श पर छिड़का गया. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुख्य आरोपी शफी एक विकृत प्रवृत्ति वाला शख्स है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि मौत के घाट उतारने से पहले दोनों महिलाओं से दुष्कर्म तो नहीं किया गया है.
NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी दंपती ने तंत्र-मंत्र से पैसा-शोहरत हासिल करने के लिए नरबलि दी. उनका एजेंट शफ़ी ही उन दोनों महिलाओं को लालच देकर आरोपी के घर लाया जहां उनकी बलि देकर दफना दिया गया. पुलिस ने बताया कि रोसेलिन और पद्मा दोनों एर्नाकुलम में लॉटरी टिकट बेच कर अपनी आजीविका चलाती थीं.