केरल में लव जिहाद के नए मामले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. Joisna Mary Joseph ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने ऐसे शख्स से शादी की है जिसे वह प्यार करती हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके माता-पिता इस शादी को स्वीकार करेंगे.
Joisna का ये बयान तब सामने आया है जब केरल हाई कोर्ट ने उनके पिता की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली. Joisna के पिता इस शादी के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए थे. कोर्ट ने फैसला Joisna के हक में दिया. ईसाई समुदाय से आने वाली Joisna ने मुस्लिम शख्स Shejin से शादी की है.
बता दें कि Shejin, CPIM की यूथ विंग DYFI के सदस्य हैं. Kozhikode जिले के एक CPIM नेता इससे पहले Joisna के पिता का समर्थन कर चुके हैं और इस शादी को लव जिहाद तक बता चुके हैं.
Joisna ने फैसले के बाद कहा कि मैंने एक ऐसे शख्स से शादी की है जिसे मैं प्यार करती हूं इसलिए मैं उसके साथ जाना चाहती हूं. मैंने कोर्ट को अपने फैसले के बारे में बता दिया है. यह 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़की का फैसला है. हम अपने माता-पिता से बात करेंगे.
उधर, Joisna के पति Shejin ने कहा कि अगर उनकी पत्नी मरते दम तक ईसाई रहे, तो भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं है. वह उनका निजी फैसला है. मैं इसमें दख्ल नहीं दूंगा. कोर्ट ने Joisna को Shejin के साथ रहने की अनुमति दे दी है.
ये भी देखें- सरकार ने संसद में कहा- धर्मांतरण के खिलाफ कानून नहीं ला रहे, ये राज्यों का विषय