बम की अफवाह (hoax bomb) फैलाने के आरोप में Kerala के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kochi international Airport) पर एक 63 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.वो अमीरात की फ्लाइट से दुबई होते हुए ऑस्ट्रेलिया जा रहा था. दरअसल एम. जोसेफ और उनकी पत्नी सुबह एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्हें चेक-इन काउंटर पर रोक दिया गया. इससे नाराज जोसेफ से जब कर्मचारियों ने पूछा कि उनके सामान में क्या है, तो उसने जवाब दिया 'बम' जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. इसकी सूचना एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों को दी गई. इसके बाद जोसेफ को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि उनके बैग की जांच करने पर कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. पुलिस ने आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें: UP: शाहजहांपुर में शादी के घर में पसरा मातम, देखिए पूरी खबर.