केरल में शनिवार को यूएई से लौटे 22 साल के युवक की मौत हो गई थी. उसके बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है. लड़के को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया था. उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उसकी मौत की वजह मंकीपॉक्स वायरस है.
केरल की स्वास्थ मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को बताया कि त्रिशूर के 22 साल के एक लड़के की मौत का कारण मंकीपॉक्स होने का अंदेशा था. वह यूएई में मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया था. वह 21 जुलाई को भारत पहुंचा , जबकि यूएई छोड़ने से एक दिन पहले ही उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. स्वास्थ मंत्री ने आगे बताया कि उसे अस्पताल मे 27 जुलाई को भर्ती कराया गया था. उसके टेस्ट रिजल्ट कल ही जमा कराए गए हैं. वह यहां अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसके नमूनों की फिर से जांच कराई जाएगी. केरल सरकार को पुणे के राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान से अंतिम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. उसी के बाद कुछ भी स्पष्ट तरीके से कहा जा सकेगा.
बता दें कि देश में मंकीपॉक्स के मामले कई राज्यों से सामने आए हैं. इसके बाद इस वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब तक केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज मिले हैं. केरल की बात करें तो यहां मंकीपॉक्स के तीन केस मिल चुके हैं. तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री रिकॉर्ड की थी. ये तीनों ही मरीज यूएई से लौटे थे.