Kerala Minister:केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवन कुट्टी के काफिले के वाहन ने एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जिससे पलट गई और इसमें सवार तीन लोगों बुरी तरह घायल हो गये. ये घटना कोल्लम जिले के कोट्टाराकारा के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई.
इसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एम्बुलेंस मरीज को ले कर जा रही थी. एम्बुलेंस ने ट्रैफिक जाम को पार किया और जंक्शन पार करने की कोशिश की. इस दौरान महिन्द्रा बोलेरो, जो शिक्षा मंत्री के काफिले में शामिल था, उसने घुमा दी और एम्बुलेंस को टक्कर मार दी. इससे एम्बुलेंस पलट गई जबकि एसयूवी अपना नियंत्रण खोती हुई दिखाई दी.
जंक्शन पर मौजूद एक स्कूटर भी इसके चपेट में आने से बाल-बाल बच गई
Kolkata News: शॉपिंग मॉल में बच्चे का हाथ फंसा एस्केलेटर में, देखिए वीडियो