Kerala News: केरल की एक जेल में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल जेल (jail) में जब कैदी को उसके मुताबिक मटन (mutton) नहीं परोसा गया तो उसने जेलर पर हमला कर दिया. खबर है कि कैदी जेल में परोसी गई मटन करी की मात्रा से संतुष्ट नहीं था और उसने जेल अधिकारियों से हाथापाई कर दी. केरल के पूजाप्पुरा जेल (Poojappura Jail) के अधिकारियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल शनिवार को आम तौर पर कैदियों को मटन करी परोसी जाती है. पुलिस के मुताबिक हर बार जितनी मात्रा में मटन करी दी जाती है, उतनी ही दी गई, लेकिन कैदी ने और अधिक की मांग की. वह हंगामा करने लगा और परोसे गए मटन को कचरे की टोकरी में फेंक दिया.
वायनाड का रहने वाला फैजस ड्रग्स मामले में दोषी है. उसने पहले भी कई अन्य जेलों में इसी तरह हंगामा किया था और फिलहाल उसे एक विशेष वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है.