केरल (Kerala) के कासरगोड में एक पिता एयर गन लेकर अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए निकले. वीडियो में उन्हें बंदूक लेकर बच्चों के आगे चलते हुए और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अगर कोई आवारा कुत्ता हमला करता है, तो वो उसे गोली मार देंगे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral video) हो रहा है. जो शख्स आवारा कुत्तों के डर से हाथों में एयर गन लेकर बच्चों को स्कूल पहुंचाने निकले थे, उनका नाम समीर है.
राज्य भर में आवारा कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच अब समीर का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से पालूत कुत्तों के लोगों पर हमले करने का वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. सिर्फ पालतू कुत्ते ही नहीं, आवारा कुत्ते भी लोगों को काट रहे हैं. केरल में भी यह बड़ी समस्या बन गई है.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: लिफ्ट में फंसने से टीचर की दर्दनाक मौत, इस्तेमाल करते समय बरते ये सावधानी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी समीर के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि समीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस पूरे मामले पर समीर ने शुक्रवार को मीडिया से कहा था कि एक पिता के रूप में अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उसकी जिम्मेदारी है. समीर ने कहा कि उसे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए बंदूक ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Kuno National Park में नामीबिया से लाएं गए चीते कैसे करेंगे सर्वाइव...? जानें सभी सवालों के जवाब