केरल (Kerala) के कोल्लम (kollam) में थाने के अंदर मारपीट का एक मामला सामने आया है. जहां पुलिसकर्मी दो युवकों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं और युवक भी पुलिस से खुद को बचाते और पुलिसकर्मियों पर वार करते दिख रहे हैं. मामला 25 अगस्त का बताया जा रहा है, वहीं घटना का पूरी तरह से खुलासा CCTV फुटेज सामने आने के बाद आया है.
ये भी पढ़ें : Supreme Court on Hate Speech: नफरती बयानों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, हेट स्पीच पर तुरंत कार्रवाई करें
जानकारी के मुताबिक ये पुलिस टॉर्चर का एक कथित मामला है. जो केरल राज्य के कोल्लम का बताया जा रहा है. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने थाने में बुलाकर सेना के जवान और उसके भाई के साथ मारपीट की थी. दोनों भाईयों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने में बुलाकर एक ड्रग तस्कर की जमानत कराने का कहा और मना करने पर उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें काफी देर तक टॉर्चर किया गया.
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi: कार्ल मार्क्स के बाद राहुल गांधी को बताया जा रहा सद्दाम हुसैन, जानें वायरल फोटो की हकीकत
वहीं मामले पर पुलिसकर्मियों का कहना था कि दोनों भाई ड्रग तस्कर की जमानत कराने के लिए थाने आए थे. इस दौरान वो पुलिस से बहस करने लगे और उन्होंने पुलिस पर हमला भी किया था. वहीं अब मामले का सीसीटीवी फुटेज आया और पुलिस टॉर्चर के इस मामले में 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर चुकी है.