केरल पुलिस (Kerala Police) ने एक ऐसे रैकेट का खुलासा किया है जो पत्नियों की अदला-बदली (Wife exchange) का काम करता था. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 25 लोगों पर पुलिस निगरानी कर रही है. इस रैकेट ने Social Media पर एक ग्रुप बनाया हुआ था. इसमें एक हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे. सवाल उठता है कि यह मामला पुलिस के सामने कैसे आया?
दरअसल एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति उसे अन्य पुरुषों के साथ सेक्स करने के लिए दबाव बना रहा है. बाद में पुलिस ने जब छानबीन की तो पूरा मामला सामने आ गया. चांगनचेरी के डिप्टी एसपी आर श्रीकुमार के मुताबिक शिकायत करने वाली महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने दावा किया कि इस रैकेट में एलीट क्लास के कई लोग शामिल हैं.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस केस में बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. ये लोग Social Media प्लेटफॉर्म पर ग्रुप्स में शामिल होते थे. उसके बाद ये लोग एक-दूसरे से मिलते थे. फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
और पढ़ें- Gujarat: तटरक्षक बल ने अरब सागर में पकड़े 10 पाकिस्तानी, नाव भी बरामद
Kerala Husband Wife Exchange Racket में एक हजार से भी अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. हालांकि फिलहाल सिर्फ सात लोगों को ही गिरफ्तार किया जा सका है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में और भी उन लोगों को गिरफ्तार किया जा सकेगा, जो शारीरिक संबंध के लिए बड़े स्तर पर महिलाओं की अदला-बदली करने के कृत्य में शामिल थे.