NEET Dress Code Controversy : 17 जुलाई को NEET EXAM के लिए गए छात्राओं से इनर वेयर उतरवाने के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. परीक्षा केन्द्र बनाए गये केरल के मार्थोमा कॉलेज की दो महिला सफाईकर्मी और सेंटर की सुरक्षा में तैनात एजेंसी की 3 महिला कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
छात्राओं के परिजनों ने कोट्टारका पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद 5 लोगों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस को पता चला कि एजेंसी की कर्मचारी परीक्षा देने आई लाइन में खड़ी छात्राओं से एक एक कर पूछ रही थीं कि क्या उनके इनर वेयर में हुक है.हां करने पर वो छात्राओं को एक छोटे से कमरे में भेज रही थीं. वहीं दोनों सफाईकर्मी कमरे के बाहर खडीं थीं
इस मामले में कई छात्राओं ने परीक्षा के बाद अपने पेरेंट्स से शिकायत की और फिर शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस छात्राओं का बयान भी दर्ज करेगी.इस मामले में पहली शिकायत सोमवार को ही दर्ज की गयी थी.इसमें एक छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराने हुए कहा कि उनकी बेटी को बताया गया कि मेटर डिटेक्टर में इनर वियर के हुक का पता चला है इसलिए इसे उतारना होगा. ऐसा करीब 90 फीसदी छात्राओं के साथ हुआ और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. आपको बता दें कि केरल के कोल्लम के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. यहां छात्राओं से इनरवेयर उतरनवाले के मामले में पुलिस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.