Keral Robotic Elephant: केरल के इरिंजडाप्पिल्ली श्रीकृष्ण मंदिर में अब हाथियों का इस्तेमाल नहीं होगा. पेटा ने अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु (Parvathy Thiruvothu) के साथ मिलकर मंदिर को एक रोबोटिक हाथी 'इरिंजडापिल्ली रमन' (Irinjadappilly Raman) को भेंट किया है. रविवार को इस रोबोटिक हाथी का अनावरण किया गया है. इस हाथी का वजन 800 किलो है और ये सामान्य हाथी की तरह कान और पूंछ हिला सकता है. इसके अलावा ये सूंड़ से पानी निकालने में भी सक्षम है. इस रोबोट हाथी का अब मंदिर के सभी अनुष्ठानों में इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शादी में डांस कर रहा था युवक, अचानक पड़ गया दिल का दौरा
मंदिर के मुख्य पुजारी राजकुमार नमबोथिरी ने दूसरे मंदिरों से भी हाथियों को मुक्त करने और उनका उत्पीड़न रोकने का आह्वान किया है. वहीं पेटा (peta) ने कहा कि रमन सुरक्षित और क्रूरता मुक्त तरीके से मंदिर में समारोह आयोजित करने में मदद करेगा. इसके साथ ही असली हाथियों के पुनर्वास का समर्थन करेगा.
बता दें कि भारत में मंदिर के अनुष्ठानों के लिए हाथी रखना आम बात है, लेकिन उनकी देखभाल के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ता है, वहीं असली हाथियों को जुलूस में शामिल करना जोखिम भरा काम होता है. हेरिटेज एनिमल टास्क फोर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल में पिछले 15 सालों में हाथियों के हमले में 526 लोगों की मौत हुई है.