ये वीडियो केरल (Kerala) के त्रिवेंद्रम लॉ कॉलेज (Trivandrum law college) कैंपस से सामने आया है जहां Students' Federation of India के सदस्य Kerala Students Union की यूनिट अध्यक्ष सफना को बुरी तरह पीट रहे हैं. दोनों दलों के बीच हुई मारपीट में सफना समेत कई अन्य छात्र भी बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
ये भी देखें । यूपी में तीन डिप्टी सीएम! योगी के शपथग्रहण से पहले जान लें कौन कौन बनेंगे मंत्री?
दरअसल, मंगलवार देर रात दोनों दलों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप हिंसक झड़प में बदल गया. इस घटना की केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने विधानसभा में निंदा की और बताया कि इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना का ये वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल NSUI और ABVP दोनों दलों पर निशाना साध रहे हैं.