Kerala: केरल के मलमपुझा में सेना (Indian army) के जवानों ने 40 घंटों से भी अधिक समय से घाटी में फंसे 23 साल के युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. फिर क्या था खुशी में युवक ने जवानों को चूम लिया. सेना के जवानों ने बाबू नामक युवक को पहाड़ी से सुरक्षित निकालने से पहले भोजन और पानी मुहैया कराया था. इस ऑपरेशन के लिए मंगलवार को सेना ने अपनी मद्रास रेजीमेंट और पैराशूट रेजीमेंट को उतारा था.
सेना की ओर से बताया गया कि 23 साल का युवक आर बाबू ट्रैकिंग करने आया था, लेकिन वह मलमपुझा के पहाड़ों में बनी खड़ी खाई में गिर गया और उसमें ही फंस गया. इसके बाद युवक के दोस्तों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी. युवक को बचाने के लिए भारतीय सेना बचाव अभियान में लगी हुई थी, जिसमें सेना को बड़ी सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें: UP Election: प्रियंका गांधी ने जारी किया 'उन्नति विधान', घोषणा पत्र, जानें क्या हैं बड़े वादे
यह राज्य में अपने तरह का पहला बचाव अभियान था, जिसमें स्थानीय निकाय, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, तटरक्षक शामिल थे और वायुसेना को तैयार रखा गया था.