उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा जारी है. इन सबके बीच योगी सरकार (Yogi Government) में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अपने एक ट्वीट (Tweet) के जरिए बड़ा संकेत दिया है. मौर्या ने अपने ट्वीट में लिखा है संगठन सरकार से बड़ा है! इस ट्वीट के बाद से ही उन्हें प्रदेश बीजेपी की कमान मिलने के कयास लगाए जाने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान की बढ़ी मुसीबत, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला
खास बात यह है कि केशव प्रसाद मौर्य ने इस ट्वीट को अपने ट्विटर अकाउंट पर पिन किया है. इस ट्वीट के बाद यह साफ हो गया है कि प्रदेश में जल्द ही कोई बड़ा सियासी बदलाव होने वाला है. साथ ही पार्टी उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम का पद छोड़ने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish's convoy attacked: नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे टूटे...देखें Video
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी. खबर है कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश के राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई थी. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश को अध्यक्ष पद के लिए किसी ओबीसी चेहरे की तलाश है.जो लोकप्रिय होने के साथ ही अनुभवी भी हो. माना जा रहा है कि मौर्य इन सभी खांचों में फिट हैं. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि पार्टी उन्हें अब सरकार के बदले संगठन की जिम्मेदारी देगी.