Khalistani Sleeper Cell In Delhi: राजधानी दिल्ली में खालिस्तानी (Khalistani) संदेश लिखने वाले दो संदिग्धों को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सदस्य बताए जा रहे हैं. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली के कई इलाकों में दीवारों पर खालिस्तानी संदेश लिखे थे.
अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस
इस बीच पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी समर्थकों के एक्टिव होने की सूचना जारी करते हुए बड़ा हमला होने की चेतावनी दी है. इसके बाद से पूरी दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है.
ये भी पढ़ें: UP Politics:शिवपाल को मिला डिंपल को जिताने का इनाम, बनाए गए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव