Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक बड़ा हादसा (khargone road accident) हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे जा (bus fell from 50 feet high bridge) गिरी. हादसे में करीब 15 लोगों की मौत (15 people died) हो गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें कि बस (MP bus accident,) में कुल 35 लोग सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी है. बता दें मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है वहीं घायलों को 50000 रुपए दिए जाएंगे.
Keral Boat Incident: केरल में नाव हादसे के पीड़ितों के परिजनों के लिए सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
जानकारी के अनुसार ये हादसा मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे के आस- पास हुआ. जब यात्रियों से भरी ये बस श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी. तभी बीच में डोंगर गांव के पास बराड़ नदी के ऊपर बने पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि मृतकों में ड्राइवर, कंडेक्टर और क्लीनर भी शामिल है.