मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी (Rama Navami) के मौके पर हुई हिंसा (Violence) के बाद कार्रवाई को लेकर खरगोन पुलिस(khargone Police) पर सवाल उठ रहे हैं. खरगोन पुलिस ने 106 आरोपियों की सूची जारी की है. इसमें सारे आरोपी मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) से हैं. इनमें से 106 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये की घोषणा की गई है. इसमें दो फरार आरोपी अज्ञात बताए जा रहे हैं.
खरगोन हिंसा को लेकर पुलिस पर उठे सवाल
खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस निकालने के दौरान हिंदुओं और मुसलमानों के बीच पथराव (Stone Pelting) और हिंसा हुई थी. जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस मामले में खरगोन प्रशासन पर भी एकतरफा कार्रवाई के आरोप ले रहे हैं. रामनवमी के दिन 10 तारीख को एक शख्स की हत्या हुई, लेकिन परिजनों को 7 दिनों बाद खबर दी गई. आठवें दिन शव मिला.
वहीं खरगोन हिंसा में 16 साल के शिवम शुक्ला को गोली लगने की बात कही जा रही थी लेकिन इसके बाद कुल 4 लोगों पर कथित तौर पर गोली लगने की बात सामने आई है. इसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.