Kisan Andolan: देशभर के किसान (Kisan) केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर उठ खड़े होने को तैयार हैं. किसानों की योजना एक बार फिर दिल्ली को घेरने की है. किसान पहले पंजाब (Punjab) में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा 20 मार्च को दिल्ली (Delhi) में जंतर-मंतर पर धरना देगा. इसमें 32 किसान संगठन शामिल हो सकते हैं.
जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) 13 मार्च यानी सोमवार को पंजाब में जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान जिला मुख्यालयों पर सरकार के खिलाफ पुतला फूंक रहे हैं. बता दें पिछली बार दिल्ली के तीन अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों ने करीब एक साल से ज्यादा वक्त तक विरोध प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें: Budget Session: कांग्रेस अध्यक्ष ने PM Modi पर साधा निशाना, Rahul Gandhi की माफी विवाद पर दिया जवाब