Delhi Murder Case: साक्षी मर्डर केस (Sakshi Murder Case) में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने उस चाकू (Knife) को बरामद कर लिया है, जिससे आरोपी साहिल ने साक्षी पर 21 से ज्यादा बार वार किए थे. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया.
बता दें कि, साहिल (Accused Sahil Khan) ने 28 मई की शाम को राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके (shahbad dairy murder case) में 16 साल की अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू से गोदकर और फिर पत्थर से कुचलकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. नाबालिग के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे और उसकी खोपड़ी भी फट गई थी. वहीं, आरोपी साहिल को हत्या के अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस के मुताबिक, उसने अपराध के बाद चाकू कथित तौर पर रिठाला की झाड़ियों में फेंक दिया था.
पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, अदालत ने आरोपी की पुलिस हिरासत की तीन दिन बढ़ा दी है. साहिल बार-बार अपना बयान बदल रहा था. इसीलिए उसका अन्य लोगों से आमना-सामना कराया गया. मृतका के तीन दोस्त भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से भी अलग-अलग पूछताछ की गई और सभी के बयानों का मिलाया गया.
यहां भी क्लिक करें: Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की खुदकुशी, इस वजह से था परेशान...