उत्तर प्रदेश में 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार दोपहर को जारी कर दिए गए. 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. सीतापुर के सीता बाल विद्यामंदिर महमूदाबाद की प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंक लाकर टॉप किया है.
UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
प्रियांशी सोनी के पिता दीपचंद सोनी की सर्राफा की दुकान है. सीता बाल विद्यामंदिर महमूदाबाद पहले भी कई बार टॉपर की लिस्ट में रहा है. एक बार फिर से प्रियांशी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान लाकर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है. प्रियांशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी उम्मीदें पूरी हो गईं. तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी पर फोकस किया