कोलकाता में एक 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत भरभराकर गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल हैं. कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में ये हादसा हुआ था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और घटनास्थल का भी दौरा किया.
जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत के आसपास कई झोपड़ीनुमा घर हैं. इमारत इन्हीं में से एक झोपड़ीनुमा घर के ऊपर जा गिरी.
अवैध निर्माण का आरोप
स्थानीय लोगों ने इलाके में अवैध निर्माण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये सारा अवैध निर्माण प्रशासन की अप्रत्यक्ष मदद से चल रहा है. उनमें से कुछ ने आरोप लगाया कि ढही हुई इमारत भी अवैध रूप से बनाई जा रही थी.
4 लोगों की मौत की पुष्टि
मलबे में कई लोग दबने से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कोलकाता पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. बचाव अभियान में प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Gujarat University में नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमले के आरोप में दो गिरफ्तार, 25 के खिलाफ FIR