पश्चिम बंगाल में मनरेगा फंड की मांग को लेकर टीएमसी केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच पहले दिल्ली के कृषि भवन पर पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद अब गुरुवार को कोलकाता में राजभवन चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई.
हालांकि शाम होते होते अभिषेक बनर्जी ने बड़ा ऐलान कर गिया. इस दौरान उन्होंने कहा है कि बंगाल इसके खिलाफ लड़ेगा. हम यहां (राजभवन के बाहर) अपना शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखेंगे. मैं तब तक यहीं रहूंगा जब तक राज्यपाल हमारे प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिलेंगे और इन दो सवालों का जवाब नहीं देंगे.
टीएमसी नेता ने आगे कहा कि हम बंगाल के राज्यपाल से दो स्पष्टीकरण चाहते हैं. बंगाल के 20 लाख मजदूरों ने मनरेगा के तहत काम किया या नहीं? यदि हां तो पिछले दो वर्षों से उनका वेतन रोकने के लिए किस कानून का इस्तेमाल किया गया है? हम जमींदारी की इस परंपरा को स्वीकार नहीं करेंगे.